भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अर्जुन एमके-1ए मुख्य युद्धक टैंक के 118 यूनिट को खरीदने की मंजूरी दे दी है. चीन और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इस खरीद को अहम बताया जा रहा है. 7,523 करोड़ रुपये की लागत से हैवी व्हीकल फैक्ट्री अर्जुन मार्क-1ए की 118 यूनिट का निर्माण करेगी. खास बात यह है कि अर्जुन टैंक पूरी तरह से भारत में निर्मित है.
The Ministry of Defence (MoD) announced on Thursday that it has placed an order with the Ordnance Factory Board (OFB) for 118 indigenous Arjun Mark 1A main battle tanks (MBTs) for the army. The Arjun Mark 1A has been developed by the Central Vehicles Research and Development Establishment (CVRDE) in Chennai — a Defence Research & Development Organisation (DRDO) laboratory — and will be manufactured in the OFB’s Heavy Vehicles Factory (HVF), Avadi.