scorecardresearch

चीन के खिलाफ भारत की कैसी है तैयारियां, जनरल एमएम नरवणे ने बताया

थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने गुड न्यूज टुडे से एक्सक्लूसिव बात की और कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है. नरवणे ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात पर भी नजर बनी हुई है. आर्मी चीफ ने बताया कि पिछले दो महीने में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं, 10 दिन में दो सीज फायर वायलेशन इस बात का सबूत है कि उन्हें सरहद पार पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है. आर्मी चीफ ने भरोसा जताया कि बातचीत से चीन से सीमा विवाद सुलझेगा. देखें क्या बोले थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे.

Army Chief General MM Naravane spoke exclusively to Aaj Tak and said that the Indian Army is ready to deal with every challenge. The Army Chief said that infiltration attempts have increased in the last two months, there have been two ceasefire violations in 10 days. Naravane expressed confidence that the border dispute with China would be resolved through talks. Watch the video for more information.