कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. इंडिया टुडे के हेल्थगीरी अवार्ड्स में हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने स्कूल खोले जाने के सवाल पर कहा है कि स्कूल खोले जाने चाहिए. स्कूल बंद होने से बच्चों का ग्रोथ रुक गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल खुलने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य हो. देखें वीडियो.
AIIMS director Doctor Randeep Guleria said in Healthgiri Awards of India Today, Schools should be open for the students. He also said that the school administration must ensure Covid protocol. Watch the video for more information.