शुक्रवार को नई दिल्ली में इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे एंड अवार्ड्स, 2021 का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में ट्रेवल और पर्यटन उद्योग के दिग्गजों ने शिरकत की. इस इवेंट में महामारी के बाद से उद्योग जगत कैसे वापसी के मूड में है इस बात पर चर्चा की गई. केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने भाषण में पर्यटन क्षेत्र को एक प्रमुख रोजगार जनरेटर बनाने की योजनाओं के बारे में बात की. इस Video में देखें किन राज्यों ने जीता अवॉर्ड.
The India Today Tourism Survey & Awards 2021 was organized on November 12 in New Delhi in which experts from the travel and tourism industry discussed various aspects of Indian tourism. Watch this video to know which states won the award.