scorecardresearch

8 दिव्यांगों ने रचा इतिहास, सियाचिन ग्लेशियर पर की चढ़ाई

भारत के 8 दिव्यांगों ने सियाचिन ग्लेशियर पर चढ़ाई कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ये सभी 15 हजार 632 फीट की ऊंचाई पर कुमार पोस्ट पहुंचे और वहां तिरंगा फहराया. बेहद मुश्किल या यूं कह लिजिए कि नामुमकिन इस काम में भारतीय सेना के स्पेशल दस्ते के पूर्व अफसरों ने उनकी मदद की है. इस अभियान को ऑपरेशन 'ब्लू फ्रीडम' नाम दिया गया था. पूरे देश को इन जांबाजों के कारनाम पर गर्व है.

A world record was created today when 8 specially-abled people reached Kumar Post at 15632 feet on the Siachen glacier. Indian Army special forces veterans made Operation Blue Freedom a grand success: Northern Command, Indian Army