भारतीय सेना के जांबाज़ों ने एक बार फिर से हिमालय में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया..ये वीडियो सेना की ईस्टर्न कमांड ने शेयर किया है...बताया गया कि ये तस्वीरें उत्तरी सिक्किम के पहाड़ी इलाक़ों की हैं...यहां की ऊंचाई और ठंड काफ़ी चुनौतियां पैदा करती हैं...लेकिन फिर भी भारतीय जांबाज़ यहां अपने युद्धकौशल को धार देने में जुटे नज़र आए..