हिंदुस्तानी मूल की एक बेटी इतिहास रचने चली है. हरप्रीत चंडी भारतीय मूल की ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैं और अकेले ही दक्षिण ध्रुव को फतह करने चल पड़ी हैं. हरप्रीत चंडी भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जो अकेले ही इस दक्षिणी ध्रुव को अपने कदमों से फतेह करने चल पड़ी हैं. चंडी को पोलर प्रीत के नाम से भी जाना जाता है. हरप्रीत की ये यात्रा काफी कठिन रहने वाली है. बर्फीली हवाओं के थपेड़ों से उन्हें लड़ना होगा. माइनस में गोते लगाते तापमान से जूझना होगा. देखें Video.
A British Sikh Army officer Harpreet Chandi is set to become the first Indian-origin female to complete trek to the South Pole alone. Captain Harpreet Chandi is also known as Polar Preet. Watch this video for more updates.