IRCTC Online Ticket booking limit: रेलवे ने मुसाफिरों को अब ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए और सुविधा दे दी है. अब IRCTC website/app से एक यूजर आईडी पर हर महीने 6 की जगह 12 टिकट बुक कराने की सुविधा दी गई है. पहले सिर्फ आधार लिंक कर चुके मुसाफिरों को यह सुविधा थी, लेकिन अब कोई भी यूजर हर महीने 12 टिकट बुक कर सकेगा. इसके साथ ही, जिन लोगों ने IRCTC वेबसाइट और एप पर अपना आधार नंबर लिंक किया है. उनको 24 टिकट हर महीने बुक करने की सुविधा मिलेगी. पहले यह लिमिट 12 टिकटों की थी.
IRCTC has given the facility to book 12 tickets every month instead of 6 on one user ID. Earlier this facility was available only to the passengers who have linked Aadhaar, but now any user will be able to book 12 tickets every month. Watch the video to Know more.