scorecardresearch

Holi Special Train: होली को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इन रुटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली के मौके पर रेल यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की भारी संख्या की वजह से ट्रेनों में लोगों को जल्द रिजर्वेशन नहीं मिलता है. ऐसे में भारतीय रेल ने होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है..ये ट्रेंस अलग अलग रुटों में चलाई जा रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने डिब्रूगढ़/न्यूजलपाईगुड़ी से गोरखपुर और डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.इस ट्रेन के चलने से रेलयात्रियों को आसानी से इस रूट पर टिकट उपलब्ध हो सकेगा और वो होली से पहले अपने घर पहुंच सकेंगे. देखें ये खास रिपोर्ट.

Indian Railways has decided to run several Holi special trains because of the rush of passengers on the occasion of Holi. These trains are being run on different routes. Watch the Video To Know More.