इत्तेफाक देखिए देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है और इस महत्वपूर्ण साल के सितंबर में ही भारत ने अपनी आबादी के 75 करोड़ को सुरक्षा की डोज दे दी है. महामारी के खिलाफ भारत का इस अभियान से दुनिया दंग है. भारत ने ये उपलब्धि जिन विपरित परिस्थितियों में हासिल की है, वो भी कम महत्वपूर्ण नहीं है.जिस तरह से भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है. उससे यही लग रहा है कि साल के आखिरी तक भारत में हर किसी को टीके का सुरक्षा कवच मिल जाएगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस उपलब्धि के लिए भारत की सराहना की है. WHO ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताया है.
Union Health Minister Mansukh Mandaviya said on Monday that since the launch of the nationwide campaign in January this year, more than 75 Crore Covid vaccine doses have been administered in India. With this, a milestone has been achieved. Watch the video to know more.