आनंद शर्मा के पास कुल 38 बाइक हैं. उनके इस कलेक्शन में 18ccसे लेकर 500ccतक की बाइक शामिल हैं,जो आनंद के शोहरत की वजह बन चुकी हैं. स्क्रैप का बिजनेस करने वाले आनंद इसे विंटेज कलेक्शन बताते हैं. आनंद के कलेक्शन में देशी कंपनियों के अलावा जर्मनी, फ्रांस और इटली की बाइक भी हैं. इनमें से कई ऐसी बाइक हैं जिनका लुक तो किसी साइकिल की तरह ही नजर आता है. आनंद को बाइकस के इस कलेक्शन का शौक 7 साल पहले शुरू हुआ. आनंद के कलेक्शन में 8 दशक से ज्यादा पुरानी बाइक हैं. आनंद मानते हैं कि ये शौक इन्हें विरासत में मिला है. आनंद ने ये कलेक्शन दो तरह से पूरा किया. एक तो उन्होंने कबाड़ हो चुकी बाइकस इकट्ठा की. दूसरा देश के दूर-दराज के हिस्सों से इन बाइकस को अपने खर्चे पर मंगवाया. आनंद मानते हैं कि इनका ये शौक आसान नहीं है.
Anand Sharma has a total of 38 bikes. His collection includes bikes ranging from 18cc to 500cc.Anand, who does the business of scrap calls it a vintage collection. Apart from domestic companies there are also bikes from Germany, France and Italy in Anand's collection. There are many of these bikes that look like a bicycle. Anand's hobby of this collection of bikes started 7 years ago. Anand has more than 8 decades old bikes in his collection.