scorecardresearch

कश्मीर घाटी में उग सकते हैं 72 किस्म के अंगूर, खेती से खुलेंगी नई राहें

कश्मीर में अंगूर की खेती तरक्की का नया रास्ता तैयार कर रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि कश्मीर की आबोहवा अंगूर की खेती के लिए मुफीद है और यहां एक दो नहीं बल्कि अंगूर की 72 किस्मों की खेती की जा सकती है. अंगूर की खेती से मिल रहे साकारात्मक नतीजों के कारण सूबे का हॉटीकल्चर विभाग इसके रकबे के विस्तार में जुटा है. गांदरबल जिले में अंगूर की अलग-अलग किस्मों की खेती पर रिसर्च चल रही है. नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पूरे देश में अंगूर की डिमांड बढ़ रही है. कश्मीर के किसान इसे अपने लिए एक मौके के तौर पर देख रहे हैं.

Grape farmers of Kashmir’s Ganderbal are getting benefits of Centre’s various schemes. Because of these schemes production of grapes has increased and profits are likely to go up. Ganderbal district is famous for its grape but in recent time farmers suffered due to incorrect methods. Department of Floriculture took cognizance is providing assistance. After getting Union Territory status Jammu and Kashmir’s agricultural development gained momentum.