scorecardresearch

देवघर नगर निगम की पहल, शहर के कचरे से बनाई जा रही है ईंटें

झारखंड के देवघर अपने एक प्रोजेक्ट के कारण का चर्चा में आ गया है. इस प्रोजेक्ट के जरिए कई लक्ष्य हासिल किए जा रहे हैं. शहर की सफाई और पर्यावरण संरक्षण दोनों एक साथ. दरअसल देवघर नगर निगम कचरे से ईट बना रहा है. इसका फायदा ये है कि शहर में कूड़े के पहाड़ खड़े नहीं होंगे और वेस्ट की रिसाइकिलिंग से बनीं ईंटे निर्माण कार्यों में काम आएंगी. कचरा आज हर शहर की समस्या है. कचरे का निपटारा कैसे हो, शहर को कचरा मुक्त कैसे बनाया जाए. ये चिंता दिन पर दिन बड़ी होती जा रही है. बडे़- बड़े शहर तक इस समस्या का स्थाई समाधान खोज नहीं पाए हैं. लेकिन देवघर जैसे छोटे शहर ने इस समस्या की बड़े काम की काट खोजी है. ये मशीन दिन रात न केवल गीले और सूखे कचरे को अलग करती है. बल्कि रिसाइकिल होने के बाद. काम आ सकने वाले कचरे के मैटेरियल का इस्तेमाल यहां ईंट बनाने में होता है. मजबूती के मामले में इस ईंट का कोई जवाब नहीं है.