अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उनका देश कम और मध्यम आय वर्ग वाले देशों को 50 करोड़ कोरोना वैक्सीन देगा. बाइडेन ने कहा है कि इन देशों को देने के लिए फाइजर के टीके की 50 करोड़ डोज और खरीदी जा रही है. यह सप्लाई अगले साल जनवरी से शुरु कर दी जाएगी. इसके साथ ही अमेरिका दुनिया के देशों को 1 अरब से ज्यादा टीके दान देने के अपने वादे को पूरा करेगा. बाइडेन ने अमीर देशों से टीके दान देने के लिए आगे आने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए यूरोपियन यूनियन और अमेरिका मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि अगले साल तक दुनिया की 70 प्रतिशत आबादी को टीके लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके. अमेरिका का कहना है कि 100 से अधिक देशों को 16 करोड़ से ज्यादा टीके दिये जा चुके हैं और बाकी डोज अगले साल तक दे दी जाएगी. कोवैक्स कार्यक्रम के तहत141 देशों को करीब 30 करोड़ टीके भेजे गये हैं.
US President Joe Biden has said that his country will give 50 crore corona vaccines to low- and middle-income countries. Biden has said that 500 million more doses of Pfizer's vaccine are being purchased to give to these countries. This supply will be started from January next year. With this, America will fulfill its promise to donate more than 1 billion vaccines to the countries of the world. Biden also appealed to rich countries to come forward to donate vaccines. Watch the video to know more information.