scorecardresearch

बद्रीनाथ-केदारनाथ पहुंच रहे हैं भक्त, नवरात्र पर श्रद्धालुओं में उत्साह

नवरात्र के भक्तिमय माहौल में तीर्थ स्थलों पर भी भीड़ बढ़ गई है. कोरोना की रफ्तार थमने के बाद बद्रीनाथ में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. माता वैष्णो देवी के दरबार में भी दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है. बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के जाने पर लगी पाबंदी हटाई गई. भक्त बाबा बद्री विशाल के दर्शनों के लिए उमड़ पड़े. रोजाना 1500 से ज्यादा श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. चूकि मौका नवरात्र का है तो भक्त भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद पाने के लिए हर जतन कर रहे हैं.

A large number of Chardham pilgrims from outside Uttarakhand are returning without 'darshan' after authorities made registration and e-pass mandatory in the four temples in view of the Covid pandemic.