scorecardresearch

कैम्पटी फॉल में अचानक आया सैलाब, बाल-बाल बची 200 लोगों की जान

उत्तराखंड के मसूरी में पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां के कैम्पटी फॉल में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक झील के पानी का आनंद ले रहे थे. थोड़ी ही देर बाद वहां तेज रफ्तार में बहते पानी का सैलाब आ गया. हालांकि सभी पर्यटकों को समय रहते बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया था.

Due to incessant rains in Uttarakhand's Mussoorie, life was disrupted. While the sudden rise in the water level of Kempty Falls created panic. After heavy rains in Mussoorie and the surrounding area, the water level of Kempty Falls rises continuously, due to which people are facing huge problems, the administration imposed restrictions on tourists for now.