scorecardresearch

कोरोना से बचाएगी फाइजर की ये टैबलेट, कितनी है असरदार, जानें

कोरोना के इलाज का सस्ता और सुविधाजनक उपाय लोगों को मिलने जा रहा है. अब वो दिन दूर नहीं है जब सिर्फ चंद टैबलेट की डोज कोरोना का सफाया कर देगी. दुनियाभर में लोगों को महामारी से बचाव के लिए बार-बार वैक्सीन लेने से छुटकारा मिल जाएगा. मशहूर दवा कंपनी फाइजर अब दुनिया के 95 देशों में लाइसेंस फी के बगैर अपनी कोरोना टैबलेट बनाने की इजाजत देने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने जिनेवा स्थित मेडिसिन्स पेटेंट पूल के साथ समझौता किया है. फाइजर की इस टैबलेट का नाम पैक्सलोविड है. इस Video में जानें कोरोना के खिलाफ कितनी असरदार है ये टैबलेट.

Drugmaker Pfizer will soon grant a license for its antiviral pill Paxlovid. The move will allow drug companies to produce the tablet for use in 95 countries. Watch this video to know how effective the pill is against COVID.