हरतालिका तीज (Hartalika Teej vrat) पर आज पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखा जाएगा. भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करने पहले कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखें. ये व्रत अविवाहित कन्याएं भी रख सकती हैं. हरतालिका व्रत रखना शुरू कर रहे हैं, तो ये ध्यान दें कि इस व्रत को जीवनपर्यंत रखना अनिवार्य है. केवल एक स्थिति ही में इस व्रत को छोड़ा जा सकता है, जब व्रत रखने वाले गंभीर रूप से बीमार पड़ जाएं, लेकिन यहां भी ये ध्यान देना होगा, कि ऐसी स्थिति में व्रत रखने वाली महिला के पति या किसी दूसरी महिला को ये व्रत रखना होगा. आज के दिन व्रत करने वाली महिलाएं क्रोध न करें. क्रोध करने से मन की पवित्रता का ह्रास हो जाता है. व्रत के दिन पूरी रात जागरण करके पूजा करें.
Hartalika Teej 2021: Hindus will be celebrating the auspicious festival of Hartalika Teej on Thursday, September 9, this year. The festival falls on the eve of Ganesh Chaturthi and is celebrated one month after Hariyali Teej. Watch the video to know more.