scorecardresearch

Punjab: CM चरणजीत चन्नी के सामने होंगी ये 10 बड़ी चुनौतियां, कैसे दिलाएंगे निजात?

अब नए सीएम चरणजीत चन्नी की ताजपोशी से राज्य में पार्टी की अंदरूनी कलह दूर हो सकती है.कांग्रेस को उम्मीद है कि चरणजीत के चरण पार्टी को कलह से निजात दिलाएंगे और पंजाब को विकास के नए रास्ते पर ले जाएंगे. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने लंबा संघर्ष करते हुए मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया है. भले ही चन्नी के पास लंबा राजनैतिक अनुभव है, लेकिन पंजाब की सियासत में उनके सामने चुनौतियों की कतार भी काफी लंबी है. ग्राफिक्स के जरिए जानिए चरणजीत चन्नी के सामने 10 बड़ी चुनौतियां क्या-क्या हैं.

Charanjit Singh Channi has taken oath as the first Dalit Chief Minister of Punjab amid a bitter war within the state Congress. Charanjit Singh Channi has come a long way to reach the chief minister's post. Even though Channi has a long political experience, but the line of challenges before him in the politics of Punjab is also very long. Know, what are the 10 big challenges in front of Charanjit Channi.Watch the video to know more information.