scorecardresearch

Social Media कब-कब हुआ ठप? जानें क्या रही वजह

व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम. 4 अक्टूबर 2021 की रात करीब 9 बजे के आसपास अचानक सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद कर दिया तो बहुत-से जरूरी काम रुक गये, क्योंकि लोग न मैसेज भेज पा रहे थे, और ना ही हासिल कर पा रहे थे. फेसबुक की वेबसाइट पर लोगों को बस एक Error पेज या एक संदेश दिखाई दे रहा था. वहीं व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ऐप पर न तो नई सामग्री दिखाई दे रही थी और ना ही संदेश भेजे जा रहे थे या मिल पा रहे थे. व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टा- इन तीनों का एक साथ ठप हो जाना हैरान करनेवाला है, क्योंकि इन तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का ही है. इस रिपोर्ट में जानिए कि सोशल मीडिया कब-कब ठप हुआ.

Whatsapp, Facebook, Instagram. On the night of October 4, 2021, around 9 o'clock, all of a sudden these social media platforms stopped working, then much important work stopped, because people were not able to send or receive messages. On Facebook's website, people were seeing only an error page or a message. At the same time, neither new content was visible on WhatsApp and Instagram apps nor messages were being sent or received. In this report, know when social media came to a standstill. Watch the video for more information.