लखीमपुर कांड में आरोपी आशीष मिश्रा की पुलिस कस्टडी पर आज लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई होगी. पुलिस कोर्ट से आशीष की रिमांड की मांग करेगी.समर्थकों को देखते हुए लखीमपुर में सुरक्षाबल की भारी तैनाती की गई है.कोर्ट के बाहर पुलिस भी तैनात है.3 अक्टूबर को तिकुनिया इलाके में हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें 4 किसानों सहित आठ लोग मारे गये थे. आशीष मिश्रा पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप है. आशीष ने पूछताछ के दौरान लखीमपुर में ही चल रहे दंगल में मौजूदगी का दावा किया है. रविवार को पुलिस ने दंगल स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिये और घटनास्थल की जांच की. आशीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अंकित दास की तलाश में जुटी है. घटना के वक्त थार के पीछे चल रही फॉर्चुनर में अंकित दास सवार था. अंकित आशीष मिश्रा का बेहद करीबी माना जाता है.सुपरफास्ट अंदाज में देखें बड़ी खबरें.
Police custody of accused Ashish Mishra in the Lakhimpur case will be heard in Lakhimpur court today. Police will demand Ashish's remand from the court. Because of the supporters, heavy deployment of security forces has been done in Lakhimpur. Watch the video to know more.