भारत की सुर कोकिला... हिंदी सिनेमा की लेजेंड गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर आज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में साल 1929 में थिएटर कंपनी चलाने वाले मशहूर कलाकार दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था. गायिकी की दुनिया में लता मंगेशकर का जो स्थान हैं, वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल हैं. भारत रत्न लता मंगेशकर की आवाज में जादू है, उनके गले में मानों मां सरस्वती का वास है.
Prime Minister Narendra Modi extended birthday greetings to legendary playback singer Lata Mangeshkar today. The “Nightingale of India”, who has been honoured with several awards, including the Bharat Ratna, turns 92. “Birthday greetings to respected Lata Didi.