बुद्धि के देवता गणपति LoC पर विराजने वाले हैं. ताकि पड़ोसियों और देश के दुश्मनों की अक्ल सीधी हो सके और सरहदी इलाकों में भी अमन-चैन बना रहे. पुंछ में LoC पर बप्पा के विराजने का ये सिलसिला छे साल से चल रहा है. ये सिलसिला न तो पिछले साल के लॉकडाउन में टूटा न इस बार भी थमेगा. पुंछ में बप्पा को LoC पर विराजना है. जिस इलाके में बप्पा विराजेंगे वो नियंत्रण रेखा से सटा है. इसलिए गणपति की साज-सज्जा भी कुछ उसी अंदाज़ में की गई है.
With Ganesh Chaturthi around the bend, a woman is taking with her deity of Lord Ganesha called 'India-Pakistan Border cha Raja' to be put at a sanctuary close to the Line of Control (LoC) in Poonch locale of Jammu and Kashmir. This isn't the first run through the symbol for the Ganesh Chaturthi celebration is being moved to Poonch from Mumbai.