नवरात्र की आज सप्तमी तिथि है और आज मां दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा की जा रही है. माना जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.मां कालरात्रि अपने नाम के स्वरूप रात्रि के समान काली हैं. उनके बाल बिखरे हुए हैं और गधे को अपनी सवारी बनाती हैं. उनके एक हाथ में खड़ग, एक हाथ में शूल है और दाहिने हाथ अभय और वर मुद्रा में हैं. मां का ये विकराल रूप काल को भी परास्त कर देता है, इसलिए ही मां को कालरात्रि कहा जाता है. मंदिरों में सुबह से ही माता की पूजा-अर्चना के लिए लोगों की कतारें लगी हुई हैं. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.
Today is the Saptami tithi of Navratri and today worshipped Maa Kalratri, the seventh form of Maa Durga. It is believed that worshiping Maa Kalratri removes the problems in life. Watch the video to know more.