scorecardresearch

कामाख्या मंदिर में सजा माता का दरबार, 2 साल बाद मंदिर में दिखी रौनक

बात उस शक्तिपीठ की, जिसका नवरात्र में खास महत्व होता है. असम के मशहूर कामाख्या मंदिर में नवरात्र के दौरान भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है.यहां दुर्गापूजा दो हफ्ते तक चलती है.कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद लोग यहां लोग भारी संख्या में आ रहे हैं.असम में नीलाचल पर्वत पर स्थित यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर की महिमा अपरंपार बताई जाती है और इसे चमत्कारी शक्तिपीठ माना जाता है.इसलिए खासतौर से नवरात्र में यहां भक्तों और श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिलता है. कोरोना संकट के कारण पिछले 2 साल माता के इस मंदिर में नवरात्र की पारंपरिक रौनक नहीं दिखी, लेकिन इस बार हालात बदले हुए हैं, तो माहौल भी बदला दिख रहा है.देखें वीडियो.

The famous Kamakhya temple of Assam is crowded with devotees and devotees during Navratri. Here Durga Puja lasts for two weeks. People are coming here in large numbers after the restrictions of Corona are lifted. It is one of the 51 Shaktipeeths of Durga. Watch the video to know more.