scorecardresearch

गरबा और डांडिया संग भक्ति के रंग, नवरात्र में निकली माता की चूनर यात्रा

कोरोना का डर थमा तो आम लोग बढ़-चढ़कर इस सालाना उत्सव में हिस्सा लेने सड़कों पर निकल पड़े. दरअसल, नवरात्र के मौके पर हर साल इस इलाके में माता तुलजा भवानी के मंदिर तक चूनर यात्रा निकाली जाती है. पिछले साल कोरोना के कारण इस कार्यक्रम में बाधा आई, लेकिन इस बार स्थिति ठीक हुई तो लोग फिर से पुराने रंग में आ गए. नवरात्र के दौरान तुलजा भवानी मंदिर तक यह चूनर यात्रा 15 साल से निकाली जा रही है. स्थानीय छावनी से शुरु होकर यह शोभा यात्रा शहर की तमाम सड़कों से गुजरते हुए मंदिर तक पहुंचती है. इस दौरान अलग-अलग गरबा मंडलों की लड़कियां पूरे रास्ते संगीत की धुनों पर गरबा और डांडिया खेलती हैं.