scorecardresearch

यहां होती है केमिस्ट्री की अनोखी पढ़ाई, बच्चों को मिला है एलिमेंट्स का नाम

मध्य प्रदेश के सतना में एक एक स्कूल इन दिनों खूब चर्चा में है. यहां बच्चों को बेहद अलग तरीके से पढ़ाया जाता है. पढ़ाई का नायाब तरीका 12वीं क्लास के बच्चों पर आजमाया जा रहा है. रसायन विज्ञान में पीरियॉडिक टेबल का बहुत महत्व है. इसकी पढ़ाई बेहद मुश्किल होती है. ऐसे में बच्चों को पीरियॉडिक टेबल याद करवाने का एक फॉर्मूला तैयार किया गया है, जिसमें बच्चों के नाम केमिकल एलिमेंट्स के नाम पर रखे गए हैं. देखें वीडियो.

Periodic table in Chemistry is very hard to learn for students. A school in Madhya Pradesh is being famous for its special chemistry teaching. Students are given names of a particular element that is given in the periodic table. Watch video.