scorecardresearch

वैक्सीन लगाने के लिए हेल्थ वर्कर्स ने दांव पर लगाई अपनी जान, बहती नदी को किया पार

देश में अबतक 75 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का सुरक्षा कवच मिल चुका है। इस अभियान की सफलता काफी हद तक उन कर्मवीरों की वजह से हो सकी है. जिन्होंने इसे पूरा करने को अपना मिशन बना लिया. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में कर्मवीरों की एक ऐसी ही कहानी हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नदी को पैदल पार कर पूरे गांव को टीका लगाया.

A team of officials reached the Nadiagram village in Pipria block for vaccinating the residents. The team members had to cross the Denwa River to reach the village adjacent to Chhindwara district. The road to the village is circuitous, and one has to make a lot of efforts to reach there. The team went there to vaccinate 800 people who have been left. The team members had to stay in the village for two days.