scorecardresearch

Navratri 2021: महाअष्टमी आज, महागौरी की पूजा करने से मिलेगी संकटों से मुक्ति

आज महाअष्टमी है, नवरात्र की आठवीं तिथि. आज महागौरी की पूजा हो रही है. दुर्गा महा अष्टमी भी कहा जाता है. माना जाता है कि माता महागौरी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है. आज के दिन कन्या पूजन का भी रिवाज है.महाअष्टमी के मौके पर दिल्ली समेत देशभर के मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे हैं. दिल्ली के झंडेवालान औऱ कालकाजी मंदिर में महाअष्टमी पर माता की विशेष आरती भी हुई.देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

Today is Maha Ashtami. Today Mahagauri is being worshipped. Durga Maha Ashtami is also called. It is believed that by worshiping Mata Mahagauri, one gets freedom from troubles. On this day, there is also a custom of Kanya Puja. On the occasion of Maha Ashtami, devotees are flocking to temples across the country. There was also a special aarti of Mata on Maha Ashtami in Jhandewalan and Kalkaji temple of Delhi. Watch the video to know more.