महाराष्ट्र उन राज्यों में एक है, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखा था. ऐसे में स्कूलों खोलना बड़ी चुनौती थी. लेकिन अब जैसे जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं. सरकारें आगे बढ़ रही हैं, इसी कड़ी में आज से राज्य में स्कूल खुल गए हैं. अभी 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाया गया है. स्कूलों के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है. जिसका पालन करना स्कूलों के लिए जरुरी है.
Physical classes in schools would resume across Maharashtra from today, as announced by the state government earlier last month. Schools in Maharashtra were closed due to the prevalent Covid-19 situation in the state.