scorecardresearch

पापा ने सपना देखा बेटी ने साकार कर दिया, 19 साल की उम्र में बनीं देश की युवा कमर्शियल पायलट

कांति पटेल का ये सपना बेटी ने सच कर दिया है. महज 19 साल की उम्र में इनकी बेटी मैत्री पटेल कमर्शियल पायलट बन गई है. कांति पटेल किसान हैं और गुजरात में सूरत के शेरडी गांव के रहने वाले हैं. जिद थी बेटी पायलट बनेगी । 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बेटी मैत्री को अमेरिका भेज दिया. खर्चे की परवाह नहीं की. खर्च उठाने के लिए लोन लेने की सोची. बैंकों के चक्कर काटे लेकिन लोन नहीं मिला. थक हार बेटी को पायलट बनाने के लिए अपनी गांव की जमीन बेचने का फैसला किया.

19-year-old Maitri Patel recently became the youngest commercial pilot in India. Her success at such a young age is the result of her labour and her parents sacrifice. For her father who is a farmer in Olpad area near Suraj, Gujarat, sending her to America was not easy in terms of the heavy cost of the course.