scorecardresearch

गुड न्यूज: आज से खुल गए दिल्ली के स्कूल, मुंबई के चिड़ियाघर में लौटेगी रौनक

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार से जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियातन जिन संस्थानों को बंद कर दिया गया था.धीरे-धीरे सब खुलने लगे हैं.स्कूल,थियेटर,स्टेडियम,पार्क चिड़ियाघर को लोगों के लिए खोल दिया गया है. दिल्ली-मुंबई समेत देश के अलग-अलग हिस्सों मे लंबे समय से बंद पड़े कई संस्थान एक बार फिर से खुलने वाले हैं. दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की चहल पहल एक बार फिर से नजर आने वाली है.दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर से स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है.हालांकि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA ने स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Many institutions, which have been closed for a long time in different parts of the country including Delhi-Mumbai, are about to reopen once again. The movement of children is going to be seen once again in the schools of Delhi. The Delhi government has decided to open the school from November 1. However, for the safety of the children, the Delhi Disaster Management Authority (DDMA) has given directions for the schools- Instructions have also been issued. Watch the video to know more.