वैष्णो देवी, जहां पर माता का दरबार अद्भुत नजर आ रहा है. नवरात्र के मौके पर माता वैष्णो देवी के मंदिर की अनूठी सजावट की गई है. शानदार लाइटिंग से पूरा इलाका रोशन है. मंदिर परिसर में फूलों की बहार है. हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ भक्तों के दर्शन के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक मां का दर्शन करने वाले भक्तों की रोजाना की संख्या 40 हजार के करीब है. पिछले दो सालों में शनिवार और रविवार सबसे भीड़ वाला रहा जब माता के भवन में दर्शन के लिए भक्तों की लाइन काफी लंबी लगी.
Grand decorations have been made at Shri Mata Vaishno Devi Bhawan, Atka and the area surrounding it in Jammu and Kashmir for a large number of pilgrims visiting the shrine during Navratri. The decorations are made with indigenous-foreign fruits and flowers. Huge reception doors and pandals have been installed in the bhawan area. The entire bhawan area has been decorated with attractive and colourful lights.