scorecardresearch

पानी बचाने का मिशन, 72 साल के 'मटका मैन' से मिलिए

70 साल के अलगरत्तम नटराजन। इन्हें दिल्लीवासी मटका मैन (Matka Man) कहते हैं। इसके पीछे इनकी दरियादिली और नेक काम हैं. ये जब भी साउथ दिल्ली में पानी का संकट खड़ा होता है, जरूरमंदों को पानी सप्लाई करने निकल पड़ते हैं. इन्होंने करीब 40 साल लंदन में बिताए। वहां अच्छा-खासा बिजनेस चलता था. लेकिन एक दिन पता चला कि कैंसर है. उसका इलाज कराने भारत आए, तो फिर वापस नहीं गए. अब ये समाजसेवा करते हैं. अनाथालय और कैंसर मरीजों की मदद करते हैं और चांदनी चौक में बेघरों के लिए लंगर चलाते हैं. लोगों को पानी उपलब्ध कराने के कारण ये अधिक चर्चित हुए.

Serving potable water to the thirsty is mission for septuagenarian in Delhi. Alag Natarajan serves water to the thirsty by filling up earthern pots in parts of south Delhi and has become famous as 'Matka Man'. Natarajan said he starded with putting up 'matkas' (sarthern pots) outside his house.