scorecardresearch

सैलानियों से गुलजार हुआ पटनी टॉप, लोकगीत और नृत्य से गूंजी वादियां

कोरोना का खतरा कम होते ही देश भर में पर्यटन ने परवाज़ भरना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पटनीटॉप मॉनसून फेस्टिवल का आयोजन किया गया. उत्सव में लोक संस्कृति के रंग दिखाए दिए. फेस्टिवल से स्थानीय लोगों के साथ कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए.

The first-ever two-day 'Monsoon Festival' concluded at the famous Patnitop hill station in Udhampur on Sunday, attracting over 6,000 visitors who enjoyed enthralling cultural and musical performances by popular artists and singers from within and outside Jammu and Kashmir.