scorecardresearch

जल्द पूरा होगा बुलेट ट्रेन का सपना, सूरत से बिलोमोरा के बीच दौड़ेगी ट्रेन

देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन सूरत से बिलीमोरा के बीच जल्द दौड़ेगी. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बहुत तेजी से काम चल रहा है. हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए पहला सेगमेंट तैयार कर लिया गया है. बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद 50 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 15 मिनट में पूरी हो जाएगी. बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए गुजरात में जो पहला सेगमेंट तैयार किया गया है वह 12.4 मीटर लंबा और 2.5 मीटर चौड़ा है. तकनीकी भाषा में समझें तो दो पिलर के बीच कई सेगमेंट बनते हैं और कई सेगमेंट को मिलाकर एक वायडक्ट तैयार होता है. इस वायडक्ट पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. बुलेट ट्रेन के रूट पर दो पिलर के बीच 19 सेगमेंट होंगे और इन सभी सेगमेंट को मिलाकर एक स्पैन बनेगा. इसका पहला सेगमेंट अभी सूरत और नवसारी के बीच बना लिया गया है. इस काम में तेजी देने के लिए वापी, वलसाड और सूरत में प्री-कास्टिंग यार्ड बनाए जा रहे हैं. इस यार्ड में फैक्रिकेशन का काम होगा. सूरत में यह यार्ड बनकर तैयार है.

The centre’s Mumbai-Ahmedabad high-speed train corridor or bullet train project is likely to miss its 2023 deadline. Instead, the Railway ministry is now planning to open the first phase of the project on the Surat-Bilimora route in 2026. Union railway minister Ashwini Vaishnaw, on Wednesday interaction with media persons, announced that the work on the bullet train corridor project is going on. “The bullet train between Surat and Bilimora will be operated in 2026,” Vaishnaw added.