वर्दी में जब एक बेटी गांव पहुंची तो उसका कुछ इस अंदाज में स्वागत किया गया. इस मौके पर होली के साथ ही गांववालों ने दीपावली भी मना ली. बिहार के नालंदा के शामावाद गांव की बेटी खुशबू कुमारी. राजगीर पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग लेकर जब लौटी तो गांववालों ने शानदार स्वागत किया. खुशबू के स्वागत के लिए गांव वालों ने डीजे से लेकर तमाम तरह के इंतजाम किये थे. जैसे ही वो गाड़ी से उतरीं. वर्दी में उन्हें देखकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ ही खूशबू की आरती भी उतारी गई. शामावाद गांव के प्रदीप प्रसाद की बेटी खुशबू 2019 बैच की दरोगा बनी है. देखें आज की बड़ी खबरें.
Khushboo Kumari of Nalanda, Bihar, became a sub-inspector. When Khushbu returned after training at the Rajgir Police Academy, the villagers gave her a warm welcome. Watch the Video To Know More.