scorecardresearch

National Digital Library: 60 लाख से ज्यादा छात्र कर चुके है रजिस्ट्रेशन, जानें इसकी खासियत

कोरोना काल में बड़े-बड़े स्कूल छोटे से मोबाइल में समा गए. क्लास रूम बच्चों के कमरों तक आ गए, पर एक कमी खलती रही और वो थी लाइब्रेरी की. स्कूल में तो लाइब्रेरी जाना आसान था, पर ऑनलाइन क्लास के दौर में बच्चे लाइब्रेरी तक कैसे पहुंचते. बच्चों की पढ़ाई पर उठे इन किंतु-परंतु को आईआईटी खडगपुर ने दूर किया. IIT खड़गपुर और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर एक नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की है. जिसपर बच्चों की जरूरत की सारी किताबें मिलती हैं. अबतक 60 लाख से ज्यादा छात्र इस लाइब्रेरी का फायदा उठा चुके हैं, और हर रोज हजारों नए बच्चे जुड़ते जा रहे हैं