वैसे हमारे देश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है औऱ बात जब भक्ति की हो तो भक्त अपना 100% दे देते हैं. जैसे गणपति उत्सव में आपने मिट्टी, चॉक्लेट, चावल, आटे औऱ ना जाने कितने तरह के गणपति देखे होंगे. वैसे ही रामलीला में भी रावण कुंभकरण के पुतलों में भी कला के कई रुप नज़र आते हैं. कोलकाता में मां दुर्गा की अराधना में कलाकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते, लेकिन यहां इनकी भक्ति से ज्यादा इनकी कला की चर्चा है, क्योंकि यहां एक कलाकार ने मां दुर्गा की कागज़ की मूर्ती बनाई है. जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.
Artists do not want to leave any stone unturned in worshiping Maa Durga in Kolkata, but here their art is discussed more than their devotion because here an artist has made a paper idol of Maa Durga. Watch the video for more information.