scorecardresearch

देशभर में नवरात्र की रौनक, कोरोना नियमों के साथ करें दर्शन

नवरात्र की रौनक देश के कोने कोने में देखते ही बन रही है. भव्य दुर्गा प्रतिमाओं से लेकर अलग अलग थीम पर बने पंडाल सबका मन मोह रहे हैं. इस बार आस्था के साथ समाजिक संदेशों की भी झांकी सजाई गई है. पूरे देश में मां दुर्गा के प्रति भक्ति दिखाने का अलग अलग अंदाज दिख रहा है, कहीं ईको फ्रेंडली प्रतिमा कहीं अनाज से बनीं मां दुर्गा, तो कहीं माता के जरिए टीकाकरण में देश की सफलता दिखायी जा रही है. मध्य प्रदेश के खरगोन में 19 फीट की विशाल दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है.

Festivities have begun in our country and right now, people are celebrating Navratri 2021 with full zeal in their cities. Amid the festive season, the government has issued the Covid-19 restrictions and revised SOPs to ensure the safety of the citizens in large gatherings.