आज नवरात्रि का आठवां दिन है. महाअष्टमी के मौके पर मा दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जा रही है. महाअष्टमी का पर्व 9 दिन तक चलने वाले दुर्गा पूजा में सबसे खास दिन होता है. आमतौर पर ज्यादातर घरों में अष्टमी का पूजन किया जाता है और नवमी के दिन कन्या भोज किया जाता है. महाअष्टमी के शुभ मौके पर आपको दुर्गा मां की आराधना के 8 रंग दिखाते हैं. देश के 8 शहरों से आई ये खास तस्वीरें बेहद खास हैं. कोलकाता में दुर्गापूजा पांडाल की रौनक देखते ही बन रही है. पूरे पारंपरिक विधि विधान के साथ कोलकाता के पांडालों में मां दुर्गा की पूजा हो रही है. पुरी से आई खास तस्वीर भी आपको दिखा रहे हैं. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के जरिए मां दुर्गा की आराधना की है. सुदर्शन पटनायक ने रेत पर मां दुर्गा की भव्य कलाकृति बनाई है. अगरतला में भी दुर्गा पूजा पांडालों में मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना की गई है. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में दुर्गा पूजा में मिल रही है मिनी भारत की झलक। यहां बने पंडालों में देश के अलग-अलग इलाकों की संस्कृतियों की झलक देखने को मिल रही है. हर पंडाल किसी खास संदेश के साथ बनाया गया है. इन पंडालों की आभा देखते ही बन रही है. पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में बना एक खास दुर्गा पूजा पांडाल चर्चा विषय बना हुआ है...इस दुर्गा पूजा पांडाल को समुद्र के किनारे के गांवों के कल्चर पर बनाया गया है.. पांडाल में समुद्र तट पर बसे गावों की झलक आपको देखने को मिल जाएगी. सबसे खास यहां लगी मां दुर्गा की प्रतिमा है. ओडिशा के भुवनेश्वर में कोरोना को देखते हुए दुर्गा पूजा पांडालों में कम लोगों को आने की अनुमति है. लेकिन भक्ति की शक्ति कम ना हो इसके लिए सुबह शाम होने वाली आरती के दर्शन भक्तों को आनलाइन कराए जा रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में एक खास तरह की दुर्गा प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है. खास बात ये है कि इस प्रतिमा को सजाने संवारने के लिए मास्क का इस्तेमाल किया गया है. हैदराबाद मे मां दुर्गा की 45 फीट ऊंची ईको फ्रेंडली प्रतिमा बनाई गई है. मां के 9 रूपों को इसमें समाहित किया गया है. दूर दूर से लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने आ रहे.
The eighth day of the auspicious Hindu festival of Navratri is called Ashtami, and on this day, devotees of Maa Durga worship Goddess Mahagauri. The nine-day festival of Navratri is dedicated to the nine forms of goddess Durga, which are Shailaputri, Brahmacharini, Chandraghanta, Kushmanda, Skanda Mata, Katyayani, Kaalratri, Mahagauri, and Siddhidatri. Ashtami, also known as Durga Ashtami, will be celebrated on October 13. For many people who celebrate Durga Puja, Ashtami is also referred to as Maha Ashtami. It is one of the most significant days during the extended celebrations.