scorecardresearch

मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाई.. नाव पर डॉक्टर साहेब की चलती है डिस्पेंसरी

वाराणसी के प्रसिद्ध बीएचयू हॉस्पिटल में एक न्यूरोलॉजिस्ट काम करते हैं. उनका नाम है डॉक्टर विजय मिश्रा. हॉस्पिटल वॉर्ड के बाहर वो कहां किस वेश में मिल जाएंगे आप सोच भी नहीं सकते। डॉक्टर साहब के रोचक व्यक्तित्व का दर्शन उनके ट्वीटर एकाउंट में कर सकते हैं. हर दिन उनकी पोस्ट हैरान करने वाली होती हैं, जिन जानकारियों से दूसरे डॉक्टर्स लाखों कमा लें उसे डॉक्टर मिश्रा अपने ट्वीटर एकाउंट के जरिए फ्री में बांटते हैं. डॉक्टर मिश्र बेहद देसी अंदाज में मेडिकल अवयेरनेस पर काम करते हैं. वो डॉक्टर थोड़ा दूजे किस्म के हैं, कहानी देखें और पर्सनाल्टी की सरलता को समझें.

Doctor Vijay Mishra is a famous Neurologist at Banaras Hindu University. He loves to serve those patients who are marginalized. He runs a boat clinic on the Ghats of Kashi. Watch Good News Today's special show Desh Ki Baat with Sonu Sood.