रेलवे ने यात्रियों की सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए बड़ा कदम उठाया है. स्टेशन पर 86 सीसीटीवी कैमरों के एक नए नेटवर्क को लगाया गया है. खास बात ये है कि इस नेटवर्क में फेस रिकॉगनिशन कैमरे भी लगाए गए हैं. ये कैमरे पुलिस के डेटा बेस में मौजूद संदिग्ध चेहरों को ना केवल पहचान लेते हैं बल्कि अलार्म भी बजा देते हैं. इससे संदिग्द की तुरंत पहचान हो जाएगई और जानकारी सीधे सर्विलांस रूम तक पहुंच जाएगी. देशभर के स्टेशनों को आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे और फेस रिकग्निशन कैमरों की मदद से अपराधियों पर नकेल तो कसेगी ही साथ ही आतंकी घटनाओं को रोकने में भी काफी हद तक कामयाबी मिल सकेगी.
Indian Railways’ Surat station in Gujarat provided with multiple modern and passenger-friendly facilities! Minister of State for Railways Darshana Jardosh recently unveiled the plaque as well as inaugurated the heritage locomotive and selfie point at Surat railway station. She then inaugurated the CCTV Surveillance System control room, the VIP Room and the Coach Guidance System at Surat railway station.