scorecardresearch

नारियल के खोल से कलाकार देवी प्रसाद दास का कमाल, बनाई खूबसूरत कलाकृतियां

एक ऐसे कलाकार की कहानी जो नारियल के खोल से कमाल कर रहा है. कामयाबी की नई इबारत लिख रहा है और उनकी कलाकृतियों को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं. ये कहानी भुवनेश्वर के देवी प्रसाद दास की है. वो एक ऐसे ही कलाकार हैं जिन्होंने नारियल के खोलों से खूबसूरत कलाकृतियों का एक नया संसार रच दिया है. रंग बिरंगे मोर, खूबसूरत ज्वेलरी, भगवान जगन्नाथ और गणपति, पुराने दिनों की याद दिलाने वाले स्कूटर. यहां ऐसी तमाम चीजें हैं जिन पर आप की नज़रें टिक जाएंगी. इन्हें देखकर कोई अंदाज़ भी नहीं लगा सकता कि ये खूबसूरत कलाकृति नारियल के खोल से बनी है, जिसे लोग फेंक दिया करते हैं.

An artist from Odisha has turned a business of making different creative accessories out of coconut shells that are generally discarded in the city. The 41-year-old artist, Devi Prashad Dash creates accessories, showpieces, as well as other home décor products. He even provides training on how to make these products to individuals in rural regions. Watch the video to know more information.