scorecardresearch

कभी 24 घंटे नशे में रहते थे धुत, आज नशे के खिलाफ करते हैं लोगों का काउंसलिंग

भुवनेश्वर में प्रभु पटेल नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं. प्रभु पटेल अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें नशे की लत लग गई. हालात ये हो गए कि वे 24 घंटे नशे के दलदल में डूबे रहते थे. उन्होंने न खुद नशे के दलदल से खुद को बाहर निकाला, बल्कि ये संकल्प लिया कि दूसरों को भी इस दलदल में नहीं रहने देंगे. अब वे नशे की जद में शिकार लोगों की काउंसलिंग करते हैं, गंदी लत से बाहर निकालते हैं. कैसे वे बदल रहे हैं अपने आसपास की दुनिया, देखें वीडियो.

Prabhu Patel, a man who belongs to Odisha's Bhubaneshwar is running a drug rehabilitation center. He was trapped in the addiction, his education barred due to drugs. He took an oath that he will quit the addiction. Now his life has been changed completely. Watch the video for more information.