scorecardresearch

ई-कॉमर्स में आई बहार, स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में उछाल

कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी तो लोग एक बार फिर पहले की तरह ही खरीदारी करने लगे. इस खरीदारी से ई कामर्स कंपनियों की चांदी हो गई है. अब ऑनलाइन शॉपिंग का आंकड़ा ऑफ लाइन से आगे बढ़ चुका है. यानी लोग बाहर जाने की बजाय घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मार्केट ट्रैकर 'काउंटरप्वाइंट रिसर्च' के मुताबिक नवरात्रि और दशहरा के पहले 2 हफ्तों में स्मार्टफोन की कुल बिक्री में ऑनलाइन का हिस्सा करीब 60 फ़ीसदी रहा है. वहीं टीवी की हिस्सेदारी ऑनलाइन के जरिए 40 फीसदी रही जो पिछले साल 31 परसेंट थी. जानकारों के मुताबिक ऑनलाइन बिक्री बढ़ने की वजह कोरोना, सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें और प्री-दिवाली सेल की मियाद बढ़ना रहा है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स सेल के शुरुआती 3 दिनों में मिला ज्यादा डिस्काउंट भी ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने में मददगार रहा है.

The share of e-commerce in the overall sales pie touched new highs in the first fortnight of this month, market trackers and companies said, with several categories, including smartphones, consumer electronics, apparel and daily necessities, growing faster than last year.