आज प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट की मीटिंग लेने वाले हैं. बैठक में कई सेक्टर्स को राहत और तेजी देने के लिए पीएम बड़े ऐलान कर सकते हैं. आज का दिन टेलिकॉम और ऑटो सेक्टर के लिए मंगलकारी साबित हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक है जिसमें बड़े फैसले हो सकते हैं. खासकर वित्तीय संकट का सामना कर रही वोडाफोन आईडिया और भारती एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियों के लिए राहत पैकेज का एलान हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एजीआर मामले में बकाया को लेकर दोनों कंपनियां मुश्किल में हैं. वोडाफोन आईडिया पर करीब 1 लाख 90 हजार करोड़ का कर्ज है. उस पर डेफर्ड स्पेक्ट्रम के तौर पर 96,270 करोड़ रुपये और एजीआर देनदारी के तौर पर 60960 करोड़ का बकाया है. साथ ही बैंकों का भी हजारों करोड़ कर्ज है. सूत्रों के मुताबिक टेलिकॉम सेक्टर के लिए सरकार लंबी अवधि के राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है.
A meeting of the Union Cabinet which will be chaired by Prime Minister Narendra Modi is scheduled to be held at 11 am on Wednesday. The meeting will be held at the Prime Minister's office in the South block. The government has been in talks with several stakeholders, including banks, for a package for the sector as Vodafone Idea is in a beleaguered state with heavy losses and high debt and concerns have been raised over a possible duopoly in India telecom sector if it shuts.