स्वच्छ भारत के संकल्प की आज नई सुबह है. आज प्रधानमंत्री मोदी.. स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ करने जा रहे हैं. साथ ही आज अमृत योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो रही है. स्वच्छ भारत मिशन पीएम मोदी की शुरुआती योजनाओं में एक है. अब सरकार ने स्वच्छता मिशन को नया रुप दिया है और इस योजना का दायरा भी बढ़ाया है. कोशिश है भारत में स्वच्छता एक संस्कार के तौर पर नजर आए. स्वच्छ मिशन के दूसरे चरण में इस बार फोकस शहरों पर रहने वाला है. साथ ही कोशिश है कि शहरों को कचरे से मुक्त किया जा सके.
Prime Minister Narendra Modi will launch Swachh Bharat Mission-Urban 2.0 and Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation 2.0 on 1 October at 11 am. The government said both the missions have been designed to realise the aspiration to make all our cities ‘garbage free’ and ‘water secure'. "These flagship missions signify a step forward in our march towards effectively addressing the challenges of rapidly urbanizing India and will also help contribute towards achievement of the sustainable development goals 2030," said an official statement from Prime Minister's Office.