scorecardresearch

Digital Health Mission: क्या है यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड और कैसे करेगा काम? जानिए

प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल हेल्थ मिशन (Pradhan Mantri Digital Health Mission) को लॉन्च कर दिया. इसके तहत लोगों को एक यूनिक आईडी कार्ड भी दिया जाएगा, जिसमें उनकी सारी जानकारी होगी. इस मिशन का मसकद यह है कि हर भारतीय की हेल्थकेयर सर्विस देने वाले संस्थानों तक पहुंच को आसान बनाया जाए. इसे पहले नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (National Digital Health Mission) नाम से जाना जाता था. आइए जानते इस मिशन के बारे में और समझते हैं क्या है यूनीक डिजिटल हेल्थ कार्ड.

Prime Minister Modi launched the Digital Health Mission. Under this, people will also be given a unique ID card, which will contain all their information. The objective of this mission is to make it easier for every Indian to reach the institutions providing healthcare services. It was earlier known as National Digital Health Mission. Watch the video to know more information.