scorecardresearch

पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, पर्यावरण बचाने के लिए इस राज्य की अनोखी पहल

हरियाणा में सरकार ने पेड़ों को पेंशन देने की योजना शुरू की है. इन पेड़ों ने बरसों तक इंसानों को सेहतमंद सांसें दी हैं. हवा के जहर को पीकर इन्होंने हमें हमारे हिस्से की ताज़ी हवाएं दीं. दिन रात ये पेड़ वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ते रहते हैं लेकिन इनकी अहमियत अक्सर नजरअंदाज़ हो जाती है. एक दिन में एक पेड़ हमें 230 लीटर ऑक्सीजन देता है जो कम से कम सात लोगों को ज़िंदगी और अच्छी सेहत देने के लिए काफी है. अब हरियाणा में अब इन पेड़ों को इनका हक अदा करने की पहल शुरु हुई है. हरियाणा सरकार प्राण वायु देवता स्कीम के तहत इन पेड़ों को पेंशन देने जा रही है. इस स्कीम के मुताबिक 75 साल से ऊपर के पेड़ों को पेंशन दी जाएगी.

The Haryana government has launched a unique pension scheme called Pran Vayu Devta. Under this, the Khattar government has formulated a scheme to provide pensions to trees above the age of 75 years. It has been decided to provide an annual pension of Rs. 2500 to those who look after these trees. The scheme will not only benefit the old farmers and landless laborers but will also prevent the felling of trees.